चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित कैबिनेट की पहली बैठक के कुछ घंटों के बाद ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार की शाम नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया.
सीएम सिंह ने चार मंत्रियों को छोड़कर, सभी मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकारी प्रणाली और प्रक्रियाओं को कारगर बनाने में मदद मिलेगी और विभिन्न विभागों में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाया जा सकेगा.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के पास पहले स्थानीय निकाय विभाग का जिम्मा था. अब उनको ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग सौंपा गया है. सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग वापस लेकर मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग अपने वरिष्ठ सहयोगी ब्रह्म मोहिंद्रा को सौंप दिया है, जिनके पास पहले स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग था.
पढ़ें- पंजाब कांग्रेस में 'खटपट', कैबिनेट बैठक में नहीं आए सिद्धू
इसके अलावा सिद्धू के एक और विभाग पर्यटन व संस्कृति उनसे लेकर चरणजीत सिंह चन्नी को दे दिया गया है, जिनके पास तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का कार्यभार पहले से बरकरार है.