बेंगलुरु : कर्नाटक में सिद्दी समुदाय (भारत की अफ्रीकी मूल की जनजाति) से कोई पहली बार विधान परिषद का सदस्य बना है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने बुधवार को कर्नाटक विधान परिषद में शांताराम बुदना सिद्दी सहित पांच लोगों को नामित किया.
शांताराम सिद्दीकी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आदिवासी कल्याण के वनवासी कल्याण प्रकल्प के प्रचारक थे.
भारत में एक जातीय समूह सिद्दियों के बारे में कहा जाता है कि वह पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्र के लोगों के वंशज थे. वह कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल हैं.