दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया, अमेठी से क्यों भागे राहुल - भाजपा

यूपी के मंत्री ने कहा कि राहुल को अमेठी में डर लग रहा था. कोई चारा न देखकर वे यहां से चल दिए और वायनाड पहुंच गए.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Apr 4, 2019, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल को अमेठी से डर लग रहा था, इसलिए वो केरल के वायनाड चले गए. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता 'भाग राहुल भाग' कह रही थी, इसलिए वह वायनाड भाग निकले.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ से हुई बातचीत.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 करीब है और इसके तीसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. इसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है.

पढ़ें:वायनाड: रैली में अफरा-तफरी, राहुल ने घायल पत्रकारों को एम्बुलेंस तक पहुंचाया

आपको बता दें, राहुल गांधी वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से सांसद हैं. लेकिन राहुल के अमेठी के अलावा वायनाड से नामांकन दाखिल करने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गांधी पर ये तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details