बेंगलुरु : भाजपा नेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद एच. विश्वनाथ ने एमएलसी का टिकट न मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को दोषी ठहराया है.
सिद्धारमैया ने इस आरोप खारिज करते हुए कहा, 'एच. विश्वनाथ न तो मूर्ख हैं और न ही बुद्धिमान हैं, इसीलिए वह टिकट न मिलने के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं. वह भाजपा में हैं और मैं कांग्रेस में हूं. मैं उनके टिकट को कैसे प्रभावित करूंगा.'
राज्य के पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा, 'इंदिरा कैंटीन सहित कोई भी जन कल्याण योजनाएं बंद नहीं होनी चाहिए, येदियुरप्पा को लगता है कि इंदिरा कैंटीन मेरे लिए अच्छा नाम लाएगी, इसलिए यह सरकार इसे रोकने की कोशिश कर रही है.'
पढ़ें :सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं
सिद्धारमैया ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ मैसूरु में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में यह बोल रहे थे.