बेंगलुरु : पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए वर्तमान राज्य सरकार की दरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों का नि: शुल्क इलाज किया जाना चाहिए.
सिद्धारमैया ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के इलाज के लिए दरें तय कर दी हैं. यह मौजूदा दरें लोगों के लिए चौंकाने वाली हैं.
राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोग सरकार द्वारा प्रतिदिन तय की गई इन दरों का भुगतान कहां से कर सकते हैं. इससे यह सवाल उठता है कि क्या सरकार लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है.