बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के बीच कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने उनसे जानना चाहा कि अपनी ‘विभाजनकारी राजनीति’ को लोगों के गले में उतारने से पहलेवह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्यों नहीं गए. उन्होंने यह जांच क्यों नहीं की कि केंद्र द्वारा प्रदत्त धन पर्याप्त है या नहीं
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता ने एक ट्वीट के जरिये मंगलुरु में पिछले महीने हुए सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन के लिए पर्याप्त जांच की भी मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी.
सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, श्रीमान् अमित शाह अपनी विभाजनकारी राजनीति को लोगों के गले के नीचे उतारने में अपना समय लगाने से पहले आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिर क्यों नहीं गए और इसका आकलन क्यों नहीं किया कि केंद्रीय सरकारी धन पर्याप्त है या नहीं.'