बेंगलुरु : कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से सोमवार को अपील की कि वे लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए किसानों, खेतिहर मजदूरों और विभिन्न क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें.
सिद्धारमैया ने अपने ये मांगें मुख्यमंत्री के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान रखी जिसपर येदियुरप्पा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया है कि वह विपक्ष की ओर से दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक कार्यक्रम बनाएंगे.
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इंदिरा कैंटीनों के जरीए गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने को रोकने के सरकार के फैसले के संबंध में भी सिद्धरमैया से बात की.