मैसूर: यहां संपत्ति को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छोटे भाई की मौत के बारे में पता चलने के बाद बड़े भाई ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह घटना मैसूर के सिदालिंगपुरा में हुई. छोटे भाई गणेश की उम्र 40 साल थी और बड़े भाई धरणेश की उम्र 47 वर्ष थी. दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान धरणेश ने अपने छोटे भाई को गाली-गलौज वाली भाषा में डांटा. इससे निराश गणेश ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली.