दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा की डायरी में BJP को ₹ 1800 करोड़ देने का जिक्र, प्रधानमंत्री दें जवाब : सिब्बल - yeddyurappa

कांग्रेस ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस मामले में जवाब देना चाहिए. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी को कर्नाटक से 1800 करोड़ रुपये जमा कर दिए गए हैं. पढ़ें पूरा मामला...

येदियुरप्पा, पीएम मोदी और कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 15, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व 1800 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त है. अपनी बात के समर्थन में सिब्बल ने एक डायरी के कुछ अंश भी दिखाए.

दरअसल, बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने 2012 की एक डायरी की वीडियो पेश की. उन्होंने दावा किया कि ये डायरी येदियुरप्पा की है. इस समय येदियुरप्पा कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष थे.

प्रेस वार्ता में बोलते कपिल सिब्बल

डायरी के हवाले से सिब्बल ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर 1800 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. कपिल सिब्बल ने मीडिया के सामने डायरी दिखाते हुए हर पेज में येदियुरप्पा के हस्ताक्षर होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि डायरी में लिखा है कि पैसे पार्टी की केंद्रीय समिति को दिए गए.

सिब्बल द्वारा दिखाई गई डायरी में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत कई भाजपा नेताओं को दो हजार करोड़ रुपए देने की बात लिखी है. सिब्बल ने कहा कि येदियुरप्पा ने ये पैसे कर्नाटक से इकट्ठा कर बीजेपी की केंद्रीय समिति को देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री के अलावा, वित्त मंत्री और गडकरी जैसे बीजेपी नेता केंद्रीय समिति के सदस्य हैं. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह वर्तमान में देश के गृह मंत्री हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने येदियुरप्पा की डायरी का वीडियो दिखाया

सिब्बल ने कहा कि इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी मिली. उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के तत्कालीन अध्यक्ष सुशील चंद्रा अभी चुनाव आयुक्त हैं. सिब्बल ने कहा कि CBDT ने बीजेपी नेताओं से डायरी के संबंध में पूछताछ की, लेकिन बीजेपी नेताओं की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए दोबारा बालाकोट जैसी स्ट्राइक करवा सकती है BJP : महबूबा

लोकपाल के गठन का जिक्र करते हुए सिब्बल ने कहा है कि सबसे पहले इस मामले की जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के मंत्रियों से सवाल पूछे जाने चाहिए. बकौल सिब्बल ये एक संज्ञान लेने योज्ञ्य मामला है. अगर इस डायरी में लिखी गई बातें सही हैं, तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसमें शामिल है. सबसे पहले प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए.

बकौल सिब्बल, अगर प्रधानमंत्री जी ये कहते हैं कि येदियुरप्पा की डायरी में झूठ है, तो फौरन येदियुरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. खुद सरकार को येदियुरप्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए. सिब्बल ने कहा कि डायरी में कुछ जजों को भी पैसे दिए जाने का जिक्र है. ये गंभीर मामला है. अगर सब झूठ है तो येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. दो ही बातें हो सकती हैं, या तो सच है या झूठ है.

कैसा रहा है येदियुरप्पा का पिछला इतिहास

बता दें कि येदियुरप्पा 2004 में जनता दल सेकुलर (JDS) के साथ भी सरकार चला चुके हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने येदियुरप्पा की अगुवाई में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि, भ्रष्टाचार के आरोप के तहत 31 जुलाई, 2011 को येदुयुरप्पा को इस्तीफा भी देना पड़ा. इसके बाद लोकायुक्त अदालत के एक फैसले के बाद उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है.

बाद में बीजेपी से नाराज येदियुरप्पा ने 2012 में कर्नाटक जनता पक्ष (KJP) पार्टी का गठन किया. 2014 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर येदियुरप्पा ने KJP का बीजेपी में विलय कर लिया. इस आम चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 28 में से 19 सीटों पर जीत हासिल की.

साल 2016 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज 15 प्राथमिकी रद्द करने का आदेश दिया. ये सभी मामले लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किए थे. वर्तमान में येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 104 सीटें मिली थी.

कर्नाटक विधासभा में कुल 224 सीटें हैं. अल्पमत में होने के कारण मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा को 24 घंटों के भीतर इस्तीफा भी देना पड़ा था.

Last Updated : Apr 15, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details