तमिलनाडु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने कन्याकुमारी में एक विशेष उपनिरीक्षक की हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु के इस जिले समेत कई जगहों पर छापे मारे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष एसआई विल्सन की हत्या के मामले में आरोपी अब्दुल शमीम और तौफीक के मोहदीन फातिमा के घर पर रुकने की खबर मिली थी जिसके बाद उसके घर पर छापे मारे गए.
जिले के तिरुचेंदूर के पास कायलपट्टिनम के अलावा कुड्डलूर, नेवेली और मेलपट्टमपक्कम में भी छापे मारे गए.
सूत्रों ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने विल्सन की हत्या के आरोपियों से संपर्क रखने वाले अब्दुल हमीद, जाफर अली और खाजा मोहिदीन के घरों पर भी छापे मारे.