दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा खंडित, BJP ने किया प्रदर्शन - शाहपुरा कस्बे में तोड़ी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में चौराहे पर स्थित जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ दी गई, घटना की सूचना मिलते ही शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और वो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर प्रदर्शन करने लगे. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा खंडित

By

Published : Aug 12, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:22 PM IST

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा खंडित कर दी. पुलिस ने इस बाबत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शाहपुरा के उम्मेदसागर चौराहे पर लगी मुखर्जी की आवक्ष प्रतिमा रविवार रात खंडित कर दी.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा खंडित

उन्होंने बताया कि भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की शिकायत पर इस बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

भाजपा के स्थानीय कार्यकताओं का प्रतिनिधिमंडल इस बाबत सोमवार को उनसे मिला और ज्ञापन सौंपा जिसमें दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

पढ़ें-370 हटाना देशहित का मुद्दा है, धर्म से इसे ना जोड़ें: रिजिजू

कुमार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details