दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ने करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने को लेकर PAK पर निशाना साधा

पाकिस्तान इस तथ्य से अनजान है कि गुरु नानक का यहां और विदेश में लोगों के बीच सार्वभौमिक अपील है.

पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्वेत मलिक

By

Published : Mar 16, 2019, 12:02 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने करतारपुर के ऐतिहासिक सिख धर्मस्थल की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने की कोशिश को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई.

भारत ने दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक के दौरान रोजाना 5000 तीर्थयात्रियों को बिना वीजा के पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने देने की मांग की थी.

मलिक ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान अब प्रस्तावित गलियारा सुविधा पर कई बंदिशें लगाने का प्रयास कर रहा है जिनमें तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित कर रोजाना 500 करना, यात्रियों को पैदल यात्रा नहीं करने देना, विशेष परमिट जारी करना आदि शामिल हैं.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को तीर्थयात्रियों को इस सिख धर्मस्थल की निर्बाध यात्रा के लिए भारत की कोशिशों पर सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए.

राज्यसभा सदस्य मलिक ने कहा, ‘पाकिस्तान इस तथ्य से अनजान है कि गुरु नानक का यहां और विदेश में लोगों के बीच सार्वभौमिक अपील है. भारत सरकार ने तीर्थयात्रियों की (इस तीर्थस्थल की यात्रा सुगम बनाकर) दीर्घकालिक आकांक्षा पूरी करने की गंभीर कोशिश की है लेकिन पाकिस्तान इस कदम में पलीता लगाने की कोशिश कर रहा है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details