गोवा : केंद्रीय मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने गोवा के बोगदा में नौसेना बेस कार्यशाला के नए भवन का उद्घाटन किया. राज्य रक्षा मंत्री ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा नेवल एरिया और अध्यक्ष मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट की उपस्थिति में उद्घाटन किया.
श्रीपद नाइक ने नौसेना बेस कार्यशाला के नए भवन का किया उद्घाटन - inauguration of naval base workshop
केंद्रीय मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने नौसेना बेस कार्यशाला के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा नेवल एरिया और अध्यक्ष मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट की उपस्थित रहे.
नौसेना बेस कार्यशाला
गौरतलब है कि गोवा नौसेना क्षेत्र के तहत नौसेना के जहाजों को इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए 1966 में नौसेना बेस कार्यशाला की स्थापना की गई थी.
नई इमारत का निर्माण मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट द्वारा किया गया था क्योंकि राजमार्ग परियोजना को सुविधाजनक बनाने के लिए पुरानी कार्यशाला को ध्वस्त किया जाना था.