कांकेर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में केंद्रीय विद्यालय की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली होनहार छात्रा श्रीजल चंद्रकार इसरो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठककर चंद्रयान-2 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखेंगी. बता दें कि श्रीजल ने चंद्रयान-2 को लेकर हुए एक क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. ईटीवी भारत की टीम ने इस होनहार छात्रा से खास बातचीत की.
इस मौके को श्रीजल ने अपने जीवन का सबसे बड़ा पल बताया है. श्रीजल ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना बड़ा मौका उन्हें कभी मिलेगा. चन्द्रयान-2 के लिए हुए क्विज की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि कुछ खास तैयारी नहीं की थी.
पिता को दिया श्रेय
पिता योगेश चंद्रकार को इसका श्रेय देते हुए श्रीजल ने बताया कि 'उनके पिता ही उनकी इस बड़ी उपलब्धि की वजह हैं'. पिता को ज्ञान का भंडार बताते हुए श्रीजल ने कहा कि 'उनके पिता ही उन्हें इन सभी चीज़ों के विषय मे बताते रहते थे, जो कि उनके बहुत काम आया.