दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : श्रीजल देखेंगी मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लाइव लैंडिंग - landing of chandrayaan 2 on moon

सात सितंबर को चन्द्रयान-2 चन्द्रमा की सतह पर पहुंचने वाला है. चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए ISRO में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ श्रीजल चंद्राकर भी मौजूद रहेंगी.

कांकेर की रहने वालीं श्रीजल

By

Published : Aug 30, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:59 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में केंद्रीय विद्यालय की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली होनहार छात्रा श्रीजल चंद्रकार इसरो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठककर चंद्रयान-2 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखेंगी. बता दें कि श्रीजल ने चंद्रयान-2 को लेकर हुए एक क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. ईटीवी भारत की टीम ने इस होनहार छात्रा से खास बातचीत की.

इस मौके को श्रीजल ने अपने जीवन का सबसे बड़ा पल बताया है. श्रीजल ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना बड़ा मौका उन्हें कभी मिलेगा. चन्द्रयान-2 के लिए हुए क्विज की तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि कुछ खास तैयारी नहीं की थी.

श्रीजल से खास बातचीत

पिता को दिया श्रेय
पिता योगेश चंद्रकार को इसका श्रेय देते हुए श्रीजल ने बताया कि 'उनके पिता ही उनकी इस बड़ी उपलब्धि की वजह हैं'. पिता को ज्ञान का भंडार बताते हुए श्रीजल ने कहा कि 'उनके पिता ही उन्हें इन सभी चीज़ों के विषय मे बताते रहते थे, जो कि उनके बहुत काम आया.

शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिला मुकाम
इसके साथ ही श्रीजल ने इसका श्रेय स्कूल के शिक्षकों को भी दिया. उन्होंने कहा कि 'स्कूल में भी इन सभी विषयों को लेकर शिक्षकों ने जो बातें बताईं वो सब उनके काम आया और इसी वजह से आज उन्हें इतना बड़ा मौका मिला है.

पढ़ें-चंद्रयान-2 पर ISRO के चेयरमैन ने ETV भारत को बताई महत्वपूर्ण बातें

पीएम से करेंगी ये सवाल
श्रेजल ने कहा कि न्यूज से मिली जनकारी ने भी इस मुकाम को हासिल करने में उनकी बहुत मदद की. श्रीजल से जब हमने पूछा कि 'उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद रहेंगे, यदि उनसे बात करने का अवसर मिला तो क्या बात करना चाहेगी. इस पर श्रीजल ने कहा कि 'वो प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हैँ कि देश के विकास के लिए उन्होंने और किस तरह का प्लान बनाया है जिससे देश और आगे बढ़ सके.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details