दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल रोग विशेषज्ञों की कमी के कारण हो रही शिशुओं की मौत - shortage of pediatricians

एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इन इंडिया (AHPI) ने पिछले दिनों गुजरात और राजस्थान में शिशुओं की मौत पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इसमें मौत के मुख्य कारणों में बाल रोग विशेषज्ञों की कमी, कुपोषण और प्रदूषित पेयजल शामिल हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए AHPI महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी ने यह जानकारी दी है. जानें विस्तार से....

ETV BHARAT
एएचपीआई के महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी

By

Published : Jan 14, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान और गुजरात में शिशुओं की मौत से लगे झटके के बाद, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इन इंडिया (AHPI) ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से देशभर के बाल रोग विशेषज्ञों की कमी के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है.

वस्तुतः एएचपीआई ने राजस्थान और गुजरात में शिशुओं की मौत के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है. एएचपीआई के महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी ने कहा, 'हमने रिपोर्ट तैयार कर ली है, हम इसे जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेंगे.'

AHPI के महानिदेशक डॉ गिरधर ज्ञानी

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में, बाल रोग विशेषज्ञों की कमी, कुपोषण और प्रदूषित पेयजल को ऐसी शिशुओं की मौत का मुख्य कारण बताया है.

डॉ. ज्ञानी ने कहा, 'हमारे पास 25000 बाल रोग विशेषज्ञ हैं जबकि आवश्यकता लगभग 2 लाख है. 6500 सामुदायिक केंद्रों (30 बेड वाले अस्पतालों) में बाल रोग विशेषज्ञों के संबंध में 80 प्रतिशत की कमी है.

पढ़ें :डॉक्टर पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी-आरएसएस के आदमी हो, भाग जाओ यहां से

उन्होंने कहा कि भारत में आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा भी नहीं है. निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, डायरिया, खसरा, मलेरिया, संक्रामक वैक्सीन सहित संक्रामक रोग शिशुओं की मौतों के कुछ प्रमुख कारण हैं.

गौरतलब है कि गुजरात और राजस्थान में गत एक दिसंबर से अब तक 600 से अधिक शिशुओं की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में तीन और गुजरात के दो अस्पतालों में उच्च दर पर शिशु मृत्यु की सूचना मिली है. लगभग सभी मौतें नवजात और प्रसवकालीन आईसीयू में हुईं है.

जन्म से 28 दिनों के भीतर हुई शिशुओं की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि ये मौतें गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद बुनियादी चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण हुईं हैं.

डॉ. ज्ञानी ने कहा कि 2017 में भारत में पानी, स्वच्छता, उचित पोषण और बुनियादी स्वास्थ्य सेवा की कमी के कारण 802,000 शिशुओं की मृत्यु हुई (इनमें 605000 नवजात मृत्यु थी).

Last Updated : Jan 14, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details