हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा, जिसे देखते हुए ट्रेडर्स एसोसिएशन ने नौ दिनों के लिए पुराने हैदराबाद की सारी दुकानों को बंद कर दिया है.
ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामले देख मार्केट को बंद रखने का निर्णय लिया है. शनिवार से नौ दिनों तक मार्केट बंद रहेगा, मतलब 27 जून से 5 जुलाई तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि यह शहर के पाथेरगट्टी के अंतर्गत आता है, जहां अभी तक बहुत से कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
पुराने हैदराबाद की दुकानें नौ दिनों के लिए बंद आबिद मोइनुद्दीन अध्यक्ष ट्रेडर्स एसोसिएशन पथरगट्टी ने कहा कि एहतियात के तौर पर हमने गुरुवार से दुकानों को बंद करने का फैसला किया हैं. पहले से ही कुछ दुकानदारों ने आज दुकानें नहीं खोली हैं और शुक्रवार से और अधिक पालन किया जाएगा.
पढ़े :कोरोना संकट : पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि लाड बाजार चूड़ी मार्केट एसोसिएशन ने भी शुक्रवार से नौ दिनों के लिए अपनी दुकानों को बंद करने का फैसला किया हैं. बाजार में सभी दुकानें शुक्रवार से नौ दिनों के लिए बंद रहेंगी. निर्णय सभी दुकानदारों द्वारा सामूहिक रूप से लिया गया है.