देहरादून :केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लिखे गढ़वाली गीतों पर फिल्माए जा रहे वीडियो एल्बम की शूटिंग शुरू हो गई है. उत्तराखंड की विभिन्न लोकेशन्स पर यह गीत फिल्माए जा रहे हैं. इन स्थानों में पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली आदि शामिल हैं.
इन दिनों रुद्रप्रयाग जिले के चोपता के आस-पास वीडियो की शूटिंग चल रही है. प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक गणेश विरान ने बताया कि जिस भाव के साथ गानों को लिखा गया है, उसी अनुसार शूटिंग की जा रही है, ताकि गाने जनता को भावनात्मक और आकर्षित लग सकें. साथ ही शूटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है.