मुंबई : शिवसेना ने राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की राष्ट्रपति शासन वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा, शिवसेना को राष्ट्रपति शासन की धमकी न दे क्योंकि राष्ट्रपति 'किसी की जेब में' नहीं हैं.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' की सम्पादकीय में मुनगंटीवार के 'धमकी भरे बयान' को 'असंवैधानिक' और 'लोकतंत्र के खिलाफ' करार दिया और भाजपा की तुलना 'मुगलों' से की है.
शिवसेना ने कहा, 'भाजपा महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दें. हम कानून, संविधान और संसदीय परंपराओं से अवगत हैं. राष्ट्रपति सर्वोच्च संविधान संस्थान है. वह किसी की जेब में नहीं है.
सम्पादकीय में कहा गया - 'संविधान किसी का गुलाम नहीं है और महाराष्ट्र में सराकर बनाने में असफल रही भाजपा द्वारा राष्ट्रपति शासन की धमकी देना मुगल तनाशाही की तरह है. जनता भी जानती है कि हम महाराष्ट्र की राजनैतिक स्थिति के जिम्मेदार नहीं हैं.'