नई दिल्ली/भोपाल : शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इससे पहले भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में शिवराज को विधायक दल का नेता चुना गया.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'शिवराज चौहान ने मध्यप्रदेश के सीएम पद की शपथ ली. वह एक सक्षम और अनुभवी प्रशासक हैं, जो राज्य के विकास के बारे में बेहद भावुक हैं. राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
विधायकों की आज शाम छह बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी. शाम करीब 7.25 बजे औपचारिक बैठक के बाद शिवराज को लिए विधायक दल का नेता चुना गया.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक को संचालित किया.