दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मोदी-शाह की करता हूं पूजा, चिदंबरम की बुद्धि पर आता है तरस' - शिवराज सिंह चौहान का नेहरू पर बयान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे पीएम मोदी और अमित शाह की भगवान की तरह पूजा करते हैं. साथ ही उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर जवाहर लाल नेहरु पर निशाना भी साधा. पढ़ें क्या कहा एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने....

शिवराज सिंह चौहान.

By

Published : Aug 12, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की पूजा करने लगे हैं. उन्होंने कश्मीर पर सरकार द्वारा अपनाई गई नीति (अनुच्छेद 370 को हटाना) को ऐतिहासिक बताया. चौहान ने कहा कि यह पं. जवाहर लाल नेहरू की गलती को सुधारने वाला कदम है.

एक दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने नेहरू पर विवादित टिप्पणी भी की थी. उन्होंने कश्मीर के लिए नेहरू को अपराधी तक करार दे दिया था. उनके बयान पर हंगामा मचा, तो चौहान ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा है, वह तथ्य है.

मीडिया से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान

चौहान ने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का ऐतिहासिक काम किया है, नेहरू जी की गलती को सुधारा है. पहले मोदी जी और अमित शाह को अपना नेता मानता था, श्रद्घा की द्दष्टि से देखता था, लेकिन इस कदम के कारण उनकी पूजा करता हूं.'

चौहान ने रविवार को पहले प्रधानमंत्री पं. नेहरू को अपराधी करार दिया था, अब उस बयान पर चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सफाई दी और कहा, 'जो कहा था वह तथ्यों पर आधारित था। पूरी जिम्मेदारी से कहा था, जम्मू-कश्मीर पर पं नेहरू द्वारा जो गलती की गई थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने सुधारा है.'

चौहान के बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. सिंह ने कहा कि शिवराज तो नेहरू के पैर की धूल भी नहीं हैं.

दिग्विजय की टिप्पणी पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह उनकी तरह किसी एक परिवार के गुलाम नहीं हैं. चौहान ने कहा कि वह भारत मां के चरणों की धूल हैं. इसी की सेवा करके अपने जीवन को सफल, सार्थक और धन्य मानता हूं.

पढ़ें-'कश्मीर में हिंदू बहुसंख्यक होते, तो बीजेपी अनुच्छेद 370 को हाथ भी नहीं लगाती'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर भी शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी. चौहान ने कहा कि उन्हें चिदंबरम की बुद्धि पर तरस आता है. उन्होंने आगे कहा कि न जाने कहां से शिक्षा प्राप्त करते हैं इन जैसे लोग. एक समय में यह भी खुद को प्रधानमंत्री की कुर्सी के बहुत बड़े उम्मीदवार मानते थे.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details