नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनना तय है. कयास लगाए जा रहे हैं कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिर सकती है. हालांकि, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा सरकार नहीं गिराएगी बल्कि कांग्रेस ही अपनी सरकार गिराएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के अंतर्विरोध और सपा-बसपा के समर्थन से कुछ हो जाए तो नहीं कुछ नहीं कर सकते बाकी मध्य प्रदेश में भाजपा राज्य सरकार गिराने की कोशिश नहीं कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस की सरकार गिराती रही है. भाजपा ने कर्नाटक में भी कुछ नहीं किया फिर भी सरकार गिर गई.
चौहान ने कहा कि कुमारस्वामी कर्नाटक के निरीह सीएम रहे जो पूरे समय रोत रहे. आज भी रोते हुए विदा हुए मुझे उनसे सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही कर्नाटक में स्थिर सरकार दे सकती थी लेकिन कांग्रेस ने रोका और बाद में धोखा दे दिया.