दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के बाद MP में भी गिर सकती है सरकार, कांग्रेस है बेईमान : शिवराज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिर सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य सरकार गिराने का कोई प्रयास नहीं कर रही है. जानें क्या कुछ कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने......

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 24, 2019, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनना तय है. कयास लगाए जा रहे हैं कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिर सकती है. हालांकि, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा सरकार नहीं गिराएगी बल्कि कांग्रेस ही अपनी सरकार गिराएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के अंतर्विरोध और सपा-बसपा के समर्थन से कुछ हो जाए तो नहीं कुछ नहीं कर सकते बाकी मध्य प्रदेश में भाजपा राज्य सरकार गिराने की कोशिश नहीं कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस की सरकार गिराती रही है. भाजपा ने कर्नाटक में भी कुछ नहीं किया फिर भी सरकार गिर गई.

शिवराज सिंह चौहान से बातचीत

चौहान ने कहा कि कुमारस्वामी कर्नाटक के निरीह सीएम रहे जो पूरे समय रोत रहे. आज भी रोते हुए विदा हुए मुझे उनसे सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही कर्नाटक में स्थिर सरकार दे सकती थी लेकिन कांग्रेस ने रोका और बाद में धोखा दे दिया.

शिवराज सिंह ने दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा के साथ 105 सदस्य हैं और स्पष्ट बहुमत है. बीजेपी सरकार बनाएगी.

पढ़ें-कर्नाटक में गिरी कांग्रेस-JDS सरकार, चौथी बार येदियुरप्पा बन सकते हैं CM

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर बेईमान पार्टी का आरोप लगाते हुए कहा कि इनका इतिहास देख लें कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, सीनियर देवेगौड़ा और गुजराल को पीएम बनवाया और फिर सरकार गिरा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details