भोपाल : मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े. राज्य में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर भाजपा दफ्तर में आयोजित वर्चुअल रैली में शिवराज ने मोदी की तारीफ करते-करते उन्हें भगवान का अवतार बता दिया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से मोदी की तुलना की.
शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल जी पीएम मोदी तो भगवान का वरदान हैं.' भगवत गीता के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए शिवराज ने कहा, 'जब-जब अर्धम बढ़ेगा, धर्म की हानि होगी, तब-तब भगवान इस धरती पर आएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'भगवान हर बार जन्म नहीं लेते हैं, वे नरेंद्र मोदी जैसे नेता को इस धरती पर भेजते हैं. जब भी पीएम मोदी को देखता हूं तो लगता है कि बिना ईश्वरीय शक्ति के कोई व्यक्ति इस तरह से काम नहीं कर सकता है.'