दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक पीएम इमरान के ट्वीट पर शिवराज चौहान व कुमार विश्वास ने ली चुटकी - wrong spelling of hindi words

दिल्ली हिंसा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते वक्त हिन्दी के कई गलत शब्द लिखे, जिस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया.

etvbharat
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Mar 3, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 7:02 PM IST

भोपाल : दिल्ली हिंसा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया है. इमरान ने यह ट्वीट हिन्दी भाषा में किया है, जिसमें उन्होंने कई शब्द गलत लिखे हैं. इमरान के ट्वीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ख्यातिनाम कवि कुमार विश्वास समेत कई ट्विटर यूजर्स ने चुटकी ली है.

दरअसल, नफरत और आतंक का पर्याय बन चुका पाकिस्तान हिन्दुस्तान में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान अब हिन्दुस्तान को मानवता का पाठ पढ़ा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया है कि दिल्ली हिंसा में आरएसएस का हाथ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से की चर्चा

दरअसल पाक पीएम इमरान के कार्यालय की ओर से दिल्ली हिंसा को लेकर हिन्दी में एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में आतंकवादियों को अनतकवाडियो, आतंक को अतांक, निर्दयी को निर्दई, कट्टरता को कातरता, घुसपैठिए को घुस्बाथिये लिखा गया. इसके अलावा भी ट्वीट में कई गलतियां की गई थीं, जिसके बाद वह ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए.

शिवराज ने गलत शब्दों को कोट करते हुए लिखा है, 'जब अनतकवाडियो अपनी घुस्बाथिये फ़ोर्स का निर्दई अतांक हिंदी भाषा के ऊपर कातरता से फैलाते है तब ऐसा हो जाता है, खान साहब!'

कुमार विश्वास ने भी इमरान के ट्वीट को कोट करते हुए सवाल किया, 'ऐसा मुंह में क्या है इमरान खान, जो मुंह से ऐसी हिंदी निकल रही है?'

Last Updated : Mar 3, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details