भोपाल : दिल्ली हिंसा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया है. इमरान ने यह ट्वीट हिन्दी भाषा में किया है, जिसमें उन्होंने कई शब्द गलत लिखे हैं. इमरान के ट्वीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ख्यातिनाम कवि कुमार विश्वास समेत कई ट्विटर यूजर्स ने चुटकी ली है.
दरअसल, नफरत और आतंक का पर्याय बन चुका पाकिस्तान हिन्दुस्तान में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान अब हिन्दुस्तान को मानवता का पाठ पढ़ा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया है कि दिल्ली हिंसा में आरएसएस का हाथ है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से की चर्चा