दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश का 'उसैन बोल्ट', महज 11 सें. में दौड़ता है 100 मी. - रामेश्वर गुर्जर का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया किसी भी इंसान को कहां से कहां पहुंचा देता है. यहां बात हो रही है मध्य प्रदेश के एक ऐसे धावक की, जिसे पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन एक वायरल वीडियो ने उसकी किस्मत ही बदल दी.......

उसैन बोल्ट को टक्कर देता रामेश्वर.

By

Published : Aug 17, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:35 AM IST

भोपाल: कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो. इस कहावत को सच कर दिखाया है मध्यप्रदेश के एक धावक ने. प्रदेश के शिवपुरी से ताल्लुक रखने वाले रामेश्वर देश के ऐसे धावक हैं जो महज नंगे पैर 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ को पूरा कर लेते हैं. उनकी दौड़ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो.

वीडियो वायरल होने से जहां पूरा देश उन्हें जानने लगा है, तो वहीं खुद खेल मंत्री भी उनकी मदद के लिये आगे आये.

ट्वीट सौ. (@ChouhanShivraj)

रामेश्वर की वीडियो को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने भी शेयर किया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर खेल इंडिया और केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू टैग करते हुए उसे समर्थन देने की अपील की. इसके बाद रिजिजू ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, 'शिवराज जी, किसी से कहें कि इसे (धावक) मेरे पास ले आए. मैं उसे एक एथलेटिक अकादमी में दाखिल कराऊंगा.'

ट्वीट सौ. (@KirenRijiju)

पढ़ें: भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रामेश्वर गुर्जर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं. पूरा परिवार खेती-किसानी करता है. रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की. खेल मंत्री जीतू पटवारी का निमंत्रण धावक रामेश्वर को मिल चुका है. रामेश्वर ने कि कहा कि उसे एक मौका मिल जाए, तो किसी भी रेस में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details