पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने फसल नुकसान को लेकर किसानों के बीमा दावों के निपटारे की मांग को लेकर एक निजी बीमा कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की. पुलिस ने यह जानकारी दी.
सहायक पुलिस आयुक्त रवींद्र रासल ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगभग 35 कार्यकर्ता इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कोरेगांव पार्क क्षेत्र स्थित कार्यालय में घुसे और तोड़फोड़ कर वहां से फरार हो गए.
कोरेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कई कंप्यूटर, लैपटॉप, खिड़कियों के शीशे और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बारे में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
उन्होंने बताया कि हमलावरों की मांग थी कि फसल नुकसान उठाने वाले किसानों को उनके बीमा दावे का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. रासल ने कहा, 'वे शिवसेना के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. हम हमलावरों की पहचान की प्रक्रिया में हैं.'
शिवसेना ने हाल में कहा था कि राज्य में करीब 50 लाख किसानों ने फसल बीमा लिया था. शिवसेना ने बीमा कंपनियों से कहा था कि वे दावों के भुगतान में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करे.