दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीमा कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की - शिवसेना ने की पुणे दफ्तर में तोड़ फोड़

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक निजी बीमा कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फसल नुकसान को लेकर किसानों के बीमा दावों के निपटारे की मांग की. जानें क्या है पूरा मामला...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Nov 6, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 9:12 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने फसल नुकसान को लेकर किसानों के बीमा दावों के निपटारे की मांग को लेकर एक निजी बीमा कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की. पुलिस ने यह जानकारी दी.

सहायक पुलिस आयुक्त रवींद्र रासल ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगभग 35 कार्यकर्ता इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कोरेगांव पार्क क्षेत्र स्थित कार्यालय में घुसे और तोड़फोड़ कर वहां से फरार हो गए.

कोरेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कई कंप्यूटर, लैपटॉप, खिड़कियों के शीशे और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बारे में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीमा कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की

उन्होंने बताया कि हमलावरों की मांग थी कि फसल नुकसान उठाने वाले किसानों को उनके बीमा दावे का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. रासल ने कहा, 'वे शिवसेना के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. हम हमलावरों की पहचान की प्रक्रिया में हैं.'

शिवसेना ने हाल में कहा था कि राज्य में करीब 50 लाख किसानों ने फसल बीमा लिया था. शिवसेना ने बीमा कंपनियों से कहा था कि वे दावों के भुगतान में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करे.

ये भी पढ़ें :संजय राउत बोले - चुनाव से पहले BJP-शिवसेना के बीच CM पद पर सहमति थी

राज्य सरकार ने बेमौसम वर्षा से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए विशेष प्रावधान करते हुए गत सप्ताह 10 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए थे.

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में 325 तालुकाओं में 54.22 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर ज्वार, धान, कपास, मक्का, तुअर और सोयाबीन की फसल क्षतिग्रस्त हुई है.

शनिवार को कैबिनेट की एक उप समिति की बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में जमीनी स्थिति की समीक्षा करने और मुहैया कराये जाने वाली सहायता को अंतिम रूप देने को कहा था.

फड़णवीस ने गत सोमवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने बेमौसम वर्षा से प्रभावित किसानों को होने वाले नुकसान के मुद्दे पर चर्चा की थी.

उन्होंने बाद में कहा था कि शाह ने उन्हें बीमा कंपनियों के साथ बातचीत करने और प्रभावित किसानों की मदद का भरोसा दिया था.

Last Updated : Nov 6, 2019, 9:12 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details