दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

​​​​​​​शिवसेना उद्धव को सम्मानित करने के लिए 23 जनवरी को कर रही है कार्यक्रम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को 23 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा. 23 जनवरी को बाला साहब ठाकरे की जयंती है, इसी दिन शिवसेना के समर्थकों ने बालासाहब ठाकरे को सम्मानित करने की बात कही है.

ETV BHARAT
उद्धव ठाकरे , मुख्यमंत्री महाराष्ट्र

By

Published : Jan 11, 2020, 5:22 PM IST

मुंबई : शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयंती 23 जनवरी को पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

यह कार्यक्रम बांद्रा के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित किया जाएगा.

परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि आज सभी इस बात से प्रसन्न हैं कि उद्वव ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख से किए उस वादे को निभा दिया कि एक शिवसैनिक एक दिन मुख्यमंत्री बनेगा. इस कार्यक्रम को परब द्वब ही आयोजित किया जा रहा है.

पढ़ें-संसद आदेश दे, पीओके हमारा होगा : आर्मी चीफ

उन्होंने कहा, 'शिव सैनिक इस बात से प्रसन्न हैं कि उद्धव जी ने अपना वादा निभाया है. बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में सैनिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और इसमें प्रमुख शख्सियतें शिरकत करेंगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राकांपा को भी आमंत्रित किया जाएगा, परब ने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे भी पार्टी का राज्य स्तरीय सम्मेलन 23 जनवरी को करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में वह पार्टी को आगे ले जाने के संबंध में अपनी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details