मुम्बई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन के तहत 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही शिवसेना ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया और दस रूपये में पूरा भोजन एवं किसानों को ऋण से मुक्त करने समेत कई वादे किये.
मुम्बई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कोच शेड के लिए हुई पेड़ों की कटाई का पिछले सप्ताह विरोध करने के बावजूद शिवसेना के घोषणापत्र में इस मुद्दे का कोई जिक्र नहीं है.
पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे एवं युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने घोषणापत्र जारी किया. आदित्य ठाकरे मुम्बई की वर्ली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
जब उद्धव ठाकरे से मेट्रो कोच शेड परियोजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम आरे कॉलोनी में प्रस्तावित कोच शेड का विरोध करने के अपने फैसले पर अडिग हैं.'
पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र गोरेगांव की आरे कॉलोनी में कोच शेड के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध होने पर पिछले शनिवार को निषेधाज्ञा लगा दी थी. पेड़ों की कटाई के दौरान काम में कथित रूप से बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने को लेकर 29 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किये गये थे.
आदित्य ठाकरे ने पेड़ों की कटाई की आलोचना की थी और उसे 'शर्मनाक और विचलित करने वाला' कृत्य करार दिया था.