दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल पर शिवसेना का निशाना, बोली- न करें सावरकर का अपमान - savarkar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी. इस पर बीजेपी ने राहुल पर निशाना साधा ही, शिवसेना भी उनसे पीछे नहीं रही. शिवसेना ने सावरकर को देश का महानायक बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

sanjay
संजय राउत

By

Published : Dec 14, 2019, 6:48 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 12:12 PM IST

मुंबई : वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी वीर सावरकर को देशभक्त मानती है. राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सावरकर महानायक हैं, और किसी भी महानायकों की भूमिका पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.


राउत ने कहा कि हम गांधी का भी सम्मान करते हैं और नेहरू का भी. इसी तरह से वीर सावरकर का भी सम्मान करते हैं. वे देश के महानायक हैं.

आपको बता दें कि आज कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है. वह अपने बयान को लेकर कभी भी माफी नहीं मांगेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है. राहुल ने अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर कहा कि सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मैं मर जाउंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूगा.

उनके इस बयान के बाद शिवसेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है.

गौरतलब है कि शिवसेना और कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में मिलकर सरकार बनाई है. एनसीपी भी इनके साथ है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 12:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details