नई दिल्ली : शिवसेना ने कहा कि यदि भाजपा सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी ) को जबरन लाने का प्रयास करेगी तो हम उसका विरोध करेंगे.
लोकसभा में राष्ट्रपति भाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव में शिवसेना सांसद विनायक बी राउत ने भाग लिया. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी जैसी समास्या को अनदेखा किया जा रहा है, एनआरसी के माध्यम से देश को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
विनायक ने कहा यदि सरकार एनआरसी को दबावपूर्ण थोपेगी तो हम उसका विरोध करेंगे. देश के लोग इसके विरोध में होंगे.
विपक्ष ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के माध्यम से सरकार एनआरसी को लाने की कोशिश कर रही है. सरकार ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी के बीच कोई संबंध नहीं है.