दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथों में है' - shiv sena on thackeray

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर शिवसेना का बड़ा बयान सामने आया है. अपने बयान में पार्टी ने कहा है कि प्रदेश में सत्ता का रिमोट कंट्रोल उद्धव ठाकरे के हाथों में है. जानें पार्टी ने अपने बयान में और क्या कुछ कहा...

उद्धव ठाकरे

By

Published : Oct 27, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 3:30 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट कंट्रोल अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथ में है. ऐसा शिवसेना का कहना है. पार्टी ऐसा तब बोल रही है, जब उसे 2014 के मुकाबले इस बार विधानसभा में कम सीटे मिली हैं.

गौरतलब है कि राज्य में 1995 से लेकर 1999 तक पहली शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे अक्सर रिमोट कंट्रोल शब्द का प्रयोग करते थे.

शिवसेना अन्य मांगों के साथ-साथ चाहती है कि भाजपा उसे लिखित में सत्ता में बराबरी का हक देने का आश्वासन दे और मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल बराबर समय के लिए उसके साथ बांटे.

पढ़ेंः महाराष्ट्र : सरकार बनाने में शिवसेना के साथ फंसा पेच, BJP की बैठक बुधवार को

शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने स्तंभ रोकटोक में संजय राउत ने कहा है, शिवसेना ने इस बार कम सीटें जीती हैं. 2014 की 63 के मुकाबले 56 सीटें जीती हैं, लेकिन उसके पास सत्ता की चाबी है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details