मुंबई : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वह गुजरात भी जाएंगे. कहा जा रहा है कि ट्रंप के गुजरात भ्रमण के मद्देनजर मोदी सरकार ने वहां करीब 500 झुग्गी झोपड़ियों को छिपाने के लिए दीवार खड़ी करा दी है. इस पर शिवसेना ने मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और सवाल खड़े किए हैं. सेना ने कहा कि मोदी 'गरीबी हटाओ से गरीबी छिपाओ' का फॉर्मूला अपना रहे हैं.
शिवसेना ने कहा कि ट्रंप की बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा के लिए हो रही तैयारी भारतीयों की 'गुलाम मानसिकता' को प्रदर्शित करती है.
आपको बता दें, शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में यह बात लिखी है.
24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं. ट्रंप गुजरात में 'नमस्ते ट्रंप' नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
खबर यह भी है किअहमदाबाद एयरपोर्ट से स्टेडियम तक जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाने के लिए एक दीवार बनाई जा रही है.
इसी को लेकर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. शिसेना ने कहा कि ट्रंप के आने पर झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाने के लिए दीवारें बनाई जा रही हैं. इससे प्रधानमंत्री साबित क्या करना चाहते हैं. संपादकीय में कहा गया कि अंग्रेजों के समय से ही भारत की गुलामी वाली मानसिकता रही है.