नई दिल्ली : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले शिवसेना का बयान सामने आया है. पार्टी ने कहा है कि ट्रंप की यात्रा से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने भारत को संकट में डाल दिया है.
पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से कहा, ट्रंप प्रशासन ने भारत को संकट में डाला है. भारत अब एक विकासशील देश नहीं बल्कि एक विकसित राष्ट्र है. यह भारत के लिए एक बड़ा संकट है. भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता और गरीबी उन्मूलन जैसे मापदंडों पर विकसित देशों की स्थिति से बहुत दूर है.
संपादकीय में कहा गया, 'भारत एक विकसित देश नहीं है और अब यह उन लाभों का अधिक लाभ नहीं उठाएगा जो एक विकासशील राष्ट्र को मिलता है. हालांकि, हमारे प्रधान मंत्री एक रास्ता खोज लेंगे और ट्रंप द्वारा भेजे गए करेले को एक मिठाई में बदल देंगे.'