दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना सांसद संजय जाधव का इस्तीफा, एनसीपी की दखलअंदाजी बना कारण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसका कारण नगरपालिका में एनसीपी से जुड़े शख्स की दखलअंदाजी को बताया. पढ़ें विस्तार से...

NAT-HN-Shiv Sena MP Sanjay Jadhav resignation in Maharashtra
शिवसेना सांसद ने दिया इस्तीफा

By

Published : Aug 27, 2020, 7:05 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के परभणी से शिवसेना सांसद, संजय जाधव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इसका कारण जिंतुर नगरपालिका में एनसीपी से जुड़े शख्स की नियुक्ती और उसकी दखलअंदाजी को बताया है.

ठाकरे को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा, 'अगर मैं अपने क्षेत्र के शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करने में असमर्थ हूं तो मुझे पार्टी का सांसद होने का कोई अधिकार नहीं है.'

संजय जाधव के पत्र में आगे लिखा है, 'मैं पिछले 8-10 महीनों से इस मामले (परभणी में जिन्तुर एपीएमसी के प्रशासक की नियुक्ति) को फॉलो कर रहा हूं. अब एनसीपी के एक व्यक्ति को गैर-सरकारी प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है.'

उन्होंने इस नियुक्ति को शिवसेना कार्यकर्ताओं का अपमान बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details