मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. भाजपा-शिवसेना को बहुमत मिल रहा है. हालांकि, कुछ सीटों पर शिवसेना को उम्मीद के विपरीत हार का सामना करना पड़ा है. शिवसेना को बांद्रा पूर्व सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. बता दें, ठाकरे परिवार का घर मातोश्री भी इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है.
जिस इलाके में है मातोश्री, वहां हार गई शिवसेना - भाजपा गठबंधन को बहुमत
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की सरकार बनना तय है. हालांकि, शिवसेना का गढ़ कहे जाने वाली बांद्र पूर्व सीट पर शिवसेना का हार झेलने पड़ी है. इस सीट के अंतर्गत ही शिवसेना का घर मातोश्री भी आता है.
उद्धव ठाकरे
बांद्र पूर्व सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महादेश्वर को कांग्रेस के जीशान बाबा सिद्दकी के हाथों हार मिली है. 2014 में इस सीट पर शिवसेना के प्रकाश सावंत ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर शिवसेना का लंबे समय से कब्जा रहा है.