दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया - 50-50 फॉर्मूले पर बनेगी सरकार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 150+ सीटों पर आगे चल रही है. दोनों दलों के गठबंधन करने से शिवसेना को फायदा हुआ और पिछली विधानसभा की तुलना में सीटों की संख्या बढ़ती दिख रही है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने 50-50 फार्मूले पर सरकार बनाने के संकेत दिए हैं.

उद्धव ठाकरे.

By

Published : Oct 24, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 5:37 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान के हिसाब से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनना तय है.शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के साथ बैठक हुई थी तब 50-50 फार्मूला तय हुआ था, अब इस फार्मूले पर काम करने का समय आ गया है. सीएम कौन होगा ये अहम सवाल होगा.

शिवसेना ने संकेत दिए हैं कि ढाई-ढाई साल के कार्यकाल के लिए दोनों पार्टी के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

शुरुआती रुझानों में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 170 से ऊपर सीटें मिलती दिख रही हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस तरह की सीटें मिली हैं उसके बाद भी गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि 50-50 का फार्मूला तय हुआ है, हो जाएगा.

संजय राउत का बयान

हरियाणा वि.चुनाव परिणाम LIVE: कांटे की टक्कर, किसी को नहीं बहुमत

महाराष्ट्र वि.चुनाव परिणाम LIVE : रुझानों में BJP गठबंधन को बहुमत

बता दें, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना ने गठबंधन किया था.

उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल

हरियाणा में फंस गई सरकार, जेजेपी बन सकती है 'किंगमेकर'

सूत्रों के मुताबिक, दोनों दलों के बीच ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल को लेकर गठबंधन हुआ था. शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details