दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना बोली, 'रावण की लंका में बुर्का पर बैन, राम की भूमि पर कब होगा' - sri lanka

एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पीएम मोदी से श्रीलंका की तरह भारत में भी बुर्के पर बैन लगाने की मांग की है. हालांकि, बीजेपी ने इस मांग को खारिज किया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 1, 2019, 1:13 PM IST

Updated : May 1, 2019, 1:38 PM IST

मुंबई: श्रीलंका ने सीरियल ब्लास्ट के बाद सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकने पर रोक लगा दी है. शिवसेना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धर्म विशेष की महिलाओं द्वारा बुर्का के उपयोग पर प्रतिबंध की मांग की है. शिवसेना की मांग पर बीजेपी से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने शिवसेना की मांग का समर्थन किया है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि इस तरह के बैन की जरूरत नहीं है.

शिवसेना ने श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए आतंकी हमलों के बाद वहां की सरकार द्वारा भी ऐसा ही नियम लाने की योजना बनाए जाने का हवाला दिया है. इन हमलों में 250 लोगों की मौत हो गई थी.

सामना ने लिखा....
पार्टी ने अपने मुखपत्रों 'सामना' और 'दोपहर का सामना' के संपादकीय में कहा, 'इस प्रतिबंध की अनुशंसा आपातकालीन उपाय के तौर पर की गई है, जिससे कि सुरक्षा बलों को किसी को पहचानने में परेशानी ना हो. नकाब या बुर्का पहने हुए लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं.'

भारत क्यों पीछे?
सामना में लिखा गया है कि फ्रांस में आतंकी हमला होने का बाद वहां की सरकार ने बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया था. न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी यही हुआ. तो फिर भारत पीछे क्यों है? सामना ने आगे लिखा कि रावण की लंका में जो हुआ है, वो राम की अयोध्या में कब होगा?

BJP की प्रतिक्रिया
बीजेपी प्रवक्ता नरसिम्हा राव ने कहा कि मोदी सरकार की अगुवाई में हमने आतंकवाद पर रोक लगाई है. इसलिए किसी भी प्रकार के बैन लगाने की जरूरत नहीं है.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की प्रतिक्रिया
BJP प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव की प्रतिक्रिया

एनडीए के अन्य सहयोगी औ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को बुर्का पहनने का हक है, इस पर बैन नहीं करना चाहिए.

रामदास अठावले का बयान

इन देशों में बुर्के पर है बैन
बता दें, सबसे पहले 2010 में फ्रांस में सार्वजनिक स्थानों पर मुंह ढंकने पर बैन लगा था, इसके अलावा बेल्जियम, स्पेन, डेनमार्क और बुल्गारिया के कुछ क्षेत्रों में बुर्के पर बैन है.

श्रीलंका सरकार की मौलानाओं से की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंकाई सरकार मौलानाओं से विचार-विमर्श कर इसे लागू करने की योजना बना रही है और इस मामले पर कई मंत्रियों ने मैत्रिपाला सिरिसेना से बात की है.

पढ़ें: श्रीलंकाई खुफिया विभाग को मिली सूचना, बौद्ध मंदिरों को निशाना बना सकती हैं महिला हमलावर

90 के दशक तक नहीं था कोई चलन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सरकार ने कहा है कि, श्रीलंका में 1990 के शुरुआती दशक तक खाड़ी युद्ध से पहले मुस्लिम महिलाओं में नकाब या बुर्का का कोई चलन नहीं था. खाड़ी युद्ध में चरमपंथी तत्वों ने मुस्लिम महिलाओं के लिए यह परिधान बताया.'

बुर्का पहन भाग गई थीं हमलावर
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कोलंबो के निकट डेमाटागोडा में कई महिला आत्मघाती हमलावर भी बुर्का पहन कर भाग गई थीं. वहां तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

Last Updated : May 1, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details