मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के पास कुल 165 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं.
रविवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले एक प्रेस वार्ता में संजय राउत ने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के पास 165 विधायकों का समर्थन है. शरद पवार एक राष्ट्रीय राजनेता हैं.
संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत काम किया है, जो इस उम्र में पवार साहब की पीठ में खंजर घोंपा है.
उन्होंने कहा कि अजित पवार शनिवार को गलत कागजात लेकर राजभवन गए, और राज्यपाल ने उन्हें स्वीकार भी कर लिया.
बकौल संजय राउत, राज्यपाल आज भी हमसे बहुमत साबित करने को कहते हैं, वे तत्काल ऐसा क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर की समय सीमा केवल इसलिए दी गई ताकि दल बदल कराया जा सके.
महाराष्ट्र की राजनीतिक खबरों के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें