दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : शिवसेना ने महाराष्ट्र में 21 उम्मीदवारों की घोषणा की - महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन है. राज्य की 48 सीटों पर भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

By

Published : Mar 22, 2019, 11:06 PM IST

मुंबई: शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 23 सीटों के कोटे में से 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने अधिकांश सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही उतारा है. बता दें, भाजपा-शिवसेना गठबंधन के तहत, दोनों दल यहां की 48 संसदीय सीट में से 25-23 के अनुपात में चुनाव लड़ रही हैं.

मुंबई में पार्टी ने मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, मुंबई दक्षिण-मध्य से राहुल शेवाले और मुंबई उत्तरपूर्व से गजानन कृतिकर को उम्मीदवार बनाया है. मुंबई की बची तीन सीटें गठबंधन के उसके साथी भाजपा के पास है.

बता दें, शिवसेना ने गठबंधन के अपने पांच छोटे दलों के लिए कोई सीट नहीं छोड़ी है.

कोंकण क्षेत्र से, पार्टी ने थाणे से राजन विचारे, कल्याण से श्रीकांत शिंदे, रायगढ़ से केंद्रीय मंत्री अनंत गीते, रत्नागिरी-सिधुदुर्ग से विनायक राऊत को उम्मीदवार बनाया है.

इसके अलावा पार्टी ने कोल्हापुर सीट से संजय मंडालिक, हटकानंगाले से धर्यशील माने, शिर्डी से सदाशिव लोखांडे, शिरूर से शिवाजीराव अधलराव, औरंगाबाद से चंद्रकांते खर और मवाल से श्रीरंग बर्ने को उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं पूर्वी महाराष्ट्र में, यवतमाल-वाशिम से भावने गवली, बुलढ़ाना से प्रतापराव जाधव, रामटेक से क्रुपाल तुमाने, अमरावती से आनंदराव अदसुल, परभणी से संजय जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल और ओस्मानाबाद से आमराजे निमबाल्कर को उम्मीदवार बनाया गया था.

वरिष्ठ शिवसेना नेता और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि दो अन्य सीटों पालघर और सतारा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details