दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि : शिवसेना और BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, एक-दूसरे से बचते दिखे

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि रविवार को मनायी गयी. इस अवसर पर शिवसेना और भाजपा नेताओं ने शिवाजी पार्क स्थित स्मारक स्थल पर बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना व भाजपा के बीच चल रही तनातनी के चलते शिवजी पार्क में बीते वर्षों के विपरीत नजारा देखने को मिला, जब दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे से कन्नी काटते नजर आए.

शिवसेना और भाजपा की श्रृद्धांजली

By

Published : Nov 17, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 7:58 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में चुनावपूर्व के दो सहयोगियों - शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार गठन को लेकर जो टूटन हुई, उसका असर रविवार को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला. शिवाजी पार्क में शिवसेना और भाजपा के नेताओं ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी, लेकिन इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया.

एक ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे व नवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे बालासाहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब के स्मारक पहुंचे. उनके अलावा कई शिवसेना नेता पूर्वाह्न 10 से मध्याह्न 12 के बीच शिवाजी पार्क पहुंचे.

शिवसेना ने दी श्रद्धांजलि

दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे सहित अन्य बीजेपी नेता दोपहर करीब एक बजे बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे. इस दौरान शिवसेना समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.

भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन टूट गया और दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद पर सहमति न बनने के कारण पिछले महीने महाराष्ट्र में बहुमत हासिल करने के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना सकी.

शिवसेना कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

पढ़ें- महाराष्ट्र : NCP, कांग्रेस और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात टली

फिलहाल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से सरकार गठन के लिए बात कर रही है. जबकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.

इससे पहले फडणवीस ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हुए उनके भाषणों का एक एक वीडियो ट्वीट किया.

Last Updated : Nov 17, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details