नई दिल्ली : राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ल को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने उन्हें राज्यसभा की एथिक्स कमेटी का चेयरमैन बनाया है. यह कमेटी सांसदों के सदन के अंदर या बाहर के किसी भी प्रकार के आचार-व्यवहार की शिकायत की जांच करती है.
राज्यसभा की एथिक्स कमेटी के चेयरमैन बने शिव प्रताप शुक्ल - Shiv Pratap Shukla
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल को विगत 21 जुलाई को ही भाजपा ने राज्यसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया था. उन्हें राज्यसभा में एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
शिव प्रताप शुक्ल बने राज्यसभा की एथिक्स कमेटी के चेयरमैन
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल को विगत 21 जुलाई को ही भाजपा ने राज्यसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया था. उन्हें राज्यसभा में एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
एथिक्स कमेटी में चेयरमैन के अलावा दस सदस्य होते हैं. इनमें कांग्रेस के आनंद शर्मा, सपा के राम गोपाल यादव, एआईएडीएमके के नवनीत कृष्णन, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, जेडीयू के रामचन्द्र प्रसाद सिंह, बीजेडी के प्रसन्ना आचार्य और टीआरएस के केशव राव आदि सदस्य हैं.