नई दिल्ली: लोकसभा में बहस के दौरान पाठासीन अधिकारी रमा देवी पर की गई टिपण्णी पर सपा नेता आजम खान ने सोमवार को माफी मांग ली है. आजम खान के माफी मांगने पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि कम से कम उन्होंने माफी तो मांगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि उन्होंने माफी तो मांग ली है और सदन और रमा देवी ने भी उन्हें माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान आगे भी अपनी बदजुबानी के लिए सतर्क रहना होगा.
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस मामले पर केवल महिला सांसद ही नहीं बल्कि सभी सदन के सभी सदस्य इस मामले पर एक मत थे कि आजम खान को रमा देवी से माफी मांगनी चाहिए.