नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या अपने पिता के खिलाफ धन शोधन के मामले की जांच के संबंध में बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुई. जहां ऐश्वर्या से गुरुवार को कर्नाटक के राजनेता के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई.
वह सुबह 10.30 बजे खान मार्केट में एजेंसी के कार्यालय में पहुंची और शाम 7.30 बजे रवाना हुई.
अधिकारियों ने बताया कि प्रबंधन विषय से स्नातक पास 22 वर्षीय ऐश्वर्या से पूछताछ की गई और उवका बयान धन शोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि सिंगापुर यात्रा के संबंध में शिवकुमार द्वारा पेश किए दस्तावेजों और बयानों को लेकर पूछताछ की गई. शिवकुमार ने अपनी बेटी के साथ 2017 में सिंगापुर की यात्रा की थी.ऐश्वर्या अपने पिता के शैक्षिक ट्रस्ट में न्यासी हैं.