दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विस चुनाव नहीं लड़ेगी शिरोमणि अकाली दल : मनजिंदर सिंह सिरसा

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कुछ मांगों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण अकाली दल ने यह फैसला लिया है कि वो दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी.

By

Published : Jan 20, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:10 PM IST

etv bharat
मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी. दरअसल अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि कुछ मांगों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण अकाली दल ने यह फैसला लिया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका गठबंधन बीजेपी से टूट रहा है.

सीएए पर हमारा स्टैंड है कायम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कुछ मांगों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण अकाली दल ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट पर हमारा स्टैंड अभी भी कायम है. बार-बार भाजपा के नेताओं द्वारा हम पर दबाव डाला जा रहा है. लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि अकाली दल सीएए के अपने स्टैंड पर आज भी कायम है.

मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रेस कांफ्रेंस.

उन्होंने कहा की हम यह चाहते हैं कि सीएएए में दूसरे देशों के मुसलमानों को भी शामिल किया जाए. क्योंकि हमारे धर्म में सभी लोगों को बराबरी का हक दिया गया है. इसलिए हम अपने सीएए के स्टैंड पर आज भी कायम हैं.

नहीं टूटा है गठबंधन
चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी से उनका गठबंधन टूट रहा है. गठबंधन आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार या नेता दिल्ली के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेगा. क्योंकि पार्टी के सभी पदाधिकारी और नेता अपने स्टैंड पर कायम है. इसलिए अकाली दल ने यह फैसला किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकाली दल हिस्सा नहीं लेगा.

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details