शिरडी : महाराष्ट्र के शिरडी में स्थानीय लोगों ने साईं बाबा के जन्म स्थान को लेकर उपजे विवाद के बाद रविवार को बंद का आह्वान किया है. हालांकि साईं बाबा मंदिर के न्यासियों ने शनिवार को कहा कि शिरडी बंद के बावजूद मंदिर खुला रहेगा.
शिरडी स्थित साईं मंदिर में देशभर के लाखों श्रद्धालु आते हैं.
उल्लेखनीय है कि यह विवाद उस समय पैदा हुआ जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साईं बाबा जन्मस्थान पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की थी.
कुछ श्रद्धालु पाथरी को साई बाबा का जन्मस्थान मानते हैं, जबकि शिरडी के लोगों का दावा है कि उनका जन्मस्थान अज्ञात है.
शिरडी स्थित श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगलीकर ने बताया कि शिरडी बंद के बावजूद मंदिर खुला रहेगा.