मुंबईः एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक फिटनेस संबंधी एप लॉंच किया है.
शिल्पा ने हाल ही में यह भी कहा था कि वे एक जल्द ही एक फिटनेस एप लॉंच करेंगी.
अदाकारा का कहना है कि इस एप के जरिये उनका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करना है.
मुंबईः एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक फिटनेस संबंधी एप लॉंच किया है.
शिल्पा ने हाल ही में यह भी कहा था कि वे एक जल्द ही एक फिटनेस एप लॉंच करेंगी.
अदाकारा का कहना है कि इस एप के जरिये उनका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करना है.
एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें लगा बहुत से लोगों को फिटनेस के लिए सहायता, निर्देश व जानकारी की जरूरत है, और कईं लोग उनसे पूछते भी हैं कि वे स्वस्थ कैसे रहती हैं. इसलिए उन्होंने अपने अनुभवों को एक एप के जरिये लोगों के बीच शेयर करने की सोची.
शिल्पा ने कहा, इस एप में हमने अनुभवी लोगों की मदद ली है, जिसमें आप घर पर बैठे बैठे व्यायाम कर सकते हैं, जिसमें आपको महंगे उपकरणों के इस्तेमाल व महंगे जिम जाने की जरूरत नहीं होगी.
पढ़ेंः नहीं दिखा रमज़ान का चांद, मंगलवार को होगा पहला रोज़ा
आपको बता दें, शिल्पा का एप आईओएस पर छह मई यानि आज से और एंड्रॉयड पर आठ जून से उपलब्ध होगा.