नाटिंघम: स्टार बैट्समैन शिखर धवन चोट की वजह से तीन सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. इसका मतलब है कि विश्व क्रिकेट कप में वह हिस्सा नहीं ले सकेंगे. यह भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. टीम इनकी भरपाई कैसे करेगा, इस पर विचार जारी है.
नियमों के मुताबिक अगर शिखर धवन पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहते हैं, तो भारत उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकता है. लेकिन कप्तान को यह लगता है कि धवन ठीक हो जाएंगे और वह आगे का मैच खेल सकते हैं, तो नए खिलाड़ी की एंट्री नहीं होगी. यह कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करता है कि क्या फैसला लेते हैं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है और उसे पूरी तरह से ठीक होने में एक महीने का समय लग सकता है. विश्व कप 30 मई से शुरू हुआ था, जो 14 जुलाई तक खेला जाएगा.
धवन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेलकर भारत की जीत के नायक बने थे.