दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिया विद्वान मौलाना कल्बे सादिक का निधन

शिया विद्वान मौलाना कल्बे सादिक का मंगलवार को निधन हो गया. हालत गंभीर होने पर 17 नवंबर को उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मौलाना कल्बे सादिक दुनिया भर में अपनी उदारवादी छवि के लिए जाने जाते थे.

शिया विद्वान मौलाना कल्बे सादिक का निधन
शिया विद्वान मौलाना कल्बे सादिक का निधन

By

Published : Nov 24, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 1:52 AM IST

लखनऊ :आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्‍यक्ष मौलाना कल्बे सादिक का मंगलवार रात निधन हो गया. मौलाना कल्‍बे सादिक की हालत गंभीर होने पर 17 नवंबर को लखनऊ के एक निजी अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

वरिष्ठ शिया धर्मगुरु व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक की हालत काफी लंबे समय से गंभीर थी. अस्‍पताल से मंगलवार सुबह को जारी बुलेटिन में बताया गया कि मौलाना कैंसर, गंभीर निमोनिया, मूत्राशय संबंधी संक्रमण आदि रोगों से पीड़ित हैं.

उन्हें 17 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के चलते एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. एरा मेडिकल कॉलेज में उनमें जांच के दौरान निमोनिया के साथ यूटीआई और सेप्टिक शॉक की समस्या पाई गई थी. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मौलाना कल्बे सादिक के इंतकाल की सूचना उनके बेटे सिब्तैन नूरी ने दी.

मौलाना कल्बे सादिक के बेटे कल्बे सिबेतैन नूरी से बताया कि मौलाना को लंबे समय से कोलोरेक्टल कैंसर की शिकायत थी, जिसका इलाज पहले मेदांता और फिर लखनऊ के एरा अस्पताल में कराया जा रहा था. निमोनिया और अन्य शिकायतों के बढ़ जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी.

Last Updated : Nov 25, 2020, 1:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details