दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद का आरोप - जनता को गुमराह कर रहे राजनीतिक दल

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने राजनीतिक पार्टियों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से संयम बरतने की अपील की है.

कल्बे जवाद
कल्बे जवाद

By

Published : Dec 21, 2019, 5:51 PM IST

लखनऊ : शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के लेकर कहा है कि ये दोनों, दो अलग-अलग चीजें हैं.

शिया धर्मगुरु ने कहा, 'CAA और NRC दोनों अलग-अलग चीजे हैं. NRC अब तक केवल असम में लागू किया गया है और पूरे भारत में लागू नहीं किया गया है, लेकिन हम अब तक यह नहीं जानते कि इसमें क्या नियम होने जा रहे हैं.'

मौलाना जव्वाद ने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस मामले पर जनता को गुमराह कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम सम्प्रदाय से संयम बरतने की अपील की है.

शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद का बयान.

उन्होंने कहा कि हिंसक घटनाओं से नुकसान मुसलमानों का ही हो रहा है जबकि राजनीतिक पार्टियां इसका फायदा उठा रही हैं.

पढ़ें- जानें, क्या है नागरिकता कानून और इससे जुड़े प्रमुख तथ्य

बता दें कि CAA और NRC को लेकर देशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में शनिवार को बिहार बंद है, जबकि दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

इससे पहले शुक्रवार को भी देशभर में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए गए थे. इस दौरान कई जगहों पर हिंसक घटनाएं और आगजनी भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details