नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा था.शीला के निधन पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
बता दें, शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर राज्य में दो दिन का राजकीय शोक रखा गया है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित उनके निवास पर लाया गया. यहां उनके अंतिम दर्शन किये जाएंगे.
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि 1-1:30 घंटे में शीला के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया जाएगा. फिर यह कल सुबह तय किया जाएगा कि कब इसे कांग्रेस मुख्यालय में ले जाया जाए. उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए शोक जताया और कहा कि हमें शीला दीक्षित के निधन पर अफसोस है. आजीवन कांग्रेस के अध्यक्ष और तीन बार दिल्ली की सीएम के रूप में उन्होंने दिल्ली की शक्ल बदल दी. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. आशा है कि दुख के इस समय में उन्हें शक्ति मिले.
बता दें, शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को कपूरथला पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली में हासिल की.