इस्लामाबाद: कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद एक सभा को संबोधित कर रह थे.
संबोधन के दौरान जब वो लोगों से बात कर रहे थे तभी उनको माइक से जोर का झटका लगा. इटका लगने पर उन्होंने खुद कहा कि लगता है करंट लग गया. इस पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे.
शुक्रवार को रशीद को बिजली का झटका माइक से उस समय लगा जब वो भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. झटका लगने से पाक रेल मंत्री बुरी तरह डर गए.